UTTARAKHAND

रेलवे फाटक के पास भीषण हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, चार की मौत[VIDEO]

उत्तराखंड।

जानवर को बचाने के चक्कर में चालक ने बांईं ओर कार मोड़ी तो कार ट्रक के नीचे घुस गई, जिससे कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ऋषिकेश क्षेत्र में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना देर रात 10:30 बजे की है। पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि जानवर को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। बांईं ओर कार मोड़ने के चक्कर में कार ट्रक के नीचे घुस गई, जिससे कार सवार चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस ने कार नंबर के आधार पर कार स्वामी की जानकारी निकाली। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार निवासी चंदेश्वर मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन से काटकर ट्रक से अलग किया गया। इसके बाद मौत की पुष्टि हुई।

हादसे में मृतक दो लोगों की पहचान धीरज जायसवाल(30) पुत्र दिनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड निकट हिमालयन हॉस्पिटल ऋषिकेश और हरिओम(22) पुत्र अरविंद कुमार निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में हुई है। अन्य लोगों की शिनाख्त की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »