UTTARAKHAND
कोई लाल ऐसा पैदा नहीं हुआ जो मुझे चेक कर ले— देहरादून में कानून को खुली चुनौती!

कोई लाल ऐसा पैदा नहीं हुआ जो मुझे चेक कर ले’ — देहरादून में कानून को खुली चुनौती!
देहरादून।
कोई लाल ऐसा पैदा नहीं हुआ जो मुझे चैक कर लें –
ये तमाचा है देहरादून SSP और देहरादून DM के लिए क्योंकि पिछले डेढ़ माह पूर्व दोनों अधिकारियों को अवगत करवाया गया था कि देहरादून में बहुत से ऐसे गनमैन है जिनके पास यहां का लाइसेंस नहीं है और गैरकानूनी तरीके से देहरादून में स्थानीय लोगों का हक मारकर गनमैन की नौकरी कर रहे हैं।




