सात मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा.. एक की मौत, दो गंभीर घायल..

सात मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा.. एक की मौत, दो गंभीर घायल..
उत्तराखंड।
ऋषिकेश-देहरादून रोड पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सात मोड़ के पास उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई और पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रही थी।
![]()
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के एयरबैग खुल गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतक की पहचान
अभिषेक (25 वर्ष) पुत्र राजकुमार, निवासी आदर्श ग्राम, कुम्हार वाड़ा के रूप में हुई है। दोनों घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि हादसे के बाद क्रेन की मदद से वाहन को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।



