UTTARAKHAND
शासकीय कार्यों में लापरवाही पर एक और कार्मिक निलंबित

शासकीय कार्यों में लापरवाही पर वरिष्ठएक और कार्मिक निलंबित
हरिद्वार में एक और कार्मिक सस्पेंड किया गया है। शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्रवाई की। उप जिलाधिकारी हरिद्वार की शासकीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता, नकारात्मक दृष्टिकोण रखने और तहसीलदार हरिद्वार के जारी स्पष्टीकरण का कोई उत्तर ना देने पर महेश कुमार सोनी, वरिष्ठ सहायक तहसील हरिद्वार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई।
निलंबन अवधि के दौरान महेश कुमार सोनी को कलक्ट्रेट हरिद्वार के संग्रह अनुभाग में संबद्ध किया गया है। निलंबन की अवधि में महेश कुमार सोनी को प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर होगी।



