DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : इस दिन होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

इस दिन होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

देहरादून। 19 अक्टूबर 2025

उत्तराखण्ड की पंचम विधानसभा का विशेष सत्र आगामी 3 और 4 नवम्बर 2025 को आहूत किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) द्वारा जारी आज्ञा को विधान सभा सचिवालय, उत्तराखण्ड ने आज सार्वजनिक किया है।

राज्यपाल ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 174(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है। अधिसूचना के अनुसार, विशेष सत्र का आयोजन 3 नवम्बर और 4 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे से देहरादून स्थित विधानसभा भवन में किया जाएगा।

विधानसभा सचिवालय की ओर से यह अधिसूचना उप सचिव (लेखा) हेम चन्द्र पन्त द्वारा हस्ताक्षरित कर जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »