UTTARAKHAND

बिहार के ठेकेदार को टेंडर मिलने पर भड़के सीएम धामी, आदेश रद्द कर दिए जांच के निर्देश

 

देहरादून: स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ग्रामीण क्षेत्र के मकानों पर मकान नंबर प्लेट लगाने के काम से संबंधित एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल पत्र में मकान पर मकान नंबर प्लेट लगाने का काम बाहरी व्यक्ति को देने की बात कही गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल पत्र का खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है. साथ ही सीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के साथ ही मामले की पूरी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में 10 करोड़ रुपए तक के काम को स्थानीय लोगों को देने का निर्णय लिया था. इस बाबत आदेश भी जारी किए गए थे. बावजूद इसके टिहरी जिले में मकान में मकान नंबर प्लेट लगाई जाने का काम बाहरी व्यक्ति को दिए जाने संबंधित आदेश जारी किया गया.

इस आदेश के बाद ही स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए. साथ ही टिहरी जिले के जिला पंचायत अधिकारी की ओर से जारी पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रदेश भर में तेजी से फैल रहे इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पंचायत अधिकारी के आदेश को रद्द कर दिया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी 10 करोड़ तक के सरकारी कामों में स्थानीय लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाए. प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि सभी योजनाएं और कार्यक्रम जनहित, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ लागू हों.

सीएम धामी ने कहा कि सरकार आमजन के कल्याण और ग्रामीण विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है. ऐसे में प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है और सभी विकास कार्य स्थानीय लोगों के रोजगार और हित को ध्यान में रखकर किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button
Translate »