UTTARAKHAND

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, छह बच्चे गंभीर घायल

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, छह बच्चे गंभीर घायल

दोबाटा के पास यमुनोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा, घायल 2 बच्चों को हायर सेंटर रेफर

उत्तरकाशी के बड़कोट से बड़ी खबर।

यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर दोबाटा के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने गुरुरामराय स्कूल की बस में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस में सवार 29 बच्चों में से 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं। वहीं रोडवेज बस में सवार दो यात्रियों को भी चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाया गया।

चिकित्सक टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। दो बच्चों को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीएम सहित बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुँच गए। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, वहीं चिकित्सक लगातार घायलों के उपचार में जुटे रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »