DEHRADUNUTTARAKHAND

देहरादून : महिलाओं ने बनाई 1 लाख से अधिक LED लाइट

देहरादून। राजधानी देहरादून के विकासखंड रायपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत समूह की महिलाओं ने आगामी दीपावली के लिए घर की सजावट में उपयोग होने वाली एलईडी लाइट स्वयं तैयार की।

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत रायपुर ब्लॉक की 300 महिलाओं ने मिलकर 1 लाख 20 हजार एलईडी लाइट के पैकेट बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से अब तक 1 लाख से अधिक पैकेट तैयार कर बाजार में उचित मूल्य पर बेचे जा चुके हैं। प्रत्येक पैकेट में 12 फीट की 10 लड़ी होती हैं, जिनकी पैकेजिंग भी महिलाएं स्वयं करती हैं। प्रत्येक पैकेट का बाजार मूल्य 1000–1200 रुपए है, जिससे महिलाएं प्रति पैकेट 100–150 रुपए की आय अर्जित कर रही हैं।

एनआरएलएम ने थानो न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी समूह की महिलाओं को इस प्रोजेक्ट के लिए 6% ब्याज पर 12 लाख रुपए का कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (CIF) और 0% ब्याज पर 5 लाख रुपए का कोऑपरेटिव लोन उपलब्ध कराया।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि त्योहार सीजन में रायपुर ब्लॉक के वाइब्रेंट ग्रोथ सेंटर में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एलईडी लाइट बना रही हैं और अलग-अलग स्थानों पर उनके स्टाल लगाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें बेहतर मार्केट मिले और वे आत्मनिर्भर बन सकें।

दिव्य ज्योति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ममता कोठियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान समान है। इस योजना के तहत उन्हें 1 लाख 20 हजार एलईडी लाइट बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा किया और अब मार्केट में बेच रही हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार ग्रामीण महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़कर स्थानीय उत्पादों से आजीविका मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त किया है। समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ लोकल प्रोडक्ट्स को ग्लोबल पहचान दिलाने की दिशा में भी अग्रसर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »