आईपीएस रचिता जुयाल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया स्वीकार
आईपीएस रचिता जुयाल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया स्वीकार

उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रही हैं रचिता
देहरादून। आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने 16 सितंबर 2025 से प्रभावी रूप से उनका त्यागपत्र मंजूर कर लिया है।
रचिता जुयाल 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं और उन्होंने उत्तराखंड पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी थीं। उनका इस्तीफा तब चर्चा में आया था जब उन्होंने कुछ महीने पहले पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने एक वीडियो बयान जारी कर बिना किसी दवाब में इस्तीफा देने की बात कही थी, जिससे यह मामला शांत हुआ।
रचिता जुयाल ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी और अखिल भारतीय स्तर पर 215वीं रैंक हासिल की थी। उनके पिता बीडी जुयाल पुलिस विभाग से रिटायर अधिकारी हैं। रचिता का विवाह फिल्म निर्माता यशस्वी जुयाल से हुआ है, जो प्रसिद्ध डांसर और अभिनेता राघव जुयाल के भाई हैं।