CHAMOLI

बादल फटा– अब चमोली के नंदानगर में बादल फटने की सूचना!! 

 

चमोली। नंदानगर तहसील के कुंत्री गांव में बादल फटा, तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है की स्थिति कितनी भयावह है वही धुर्मा गावं मे भी भारी वर्षा के कारण 4-5 भवनों की छति की सुचना प्राप्त हुई है जनहानि नहीं है मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा है।

प्रारंभिक सुचना के अनुसार नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली मे भारी वर्षा के कारण मलबा आने से 06 भवन पूर्ण छतिग्रस्त हुए है घटना मे 05 लोग लापता है 02 को बचा लिया गया है। एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है, एनडीआरएफ भी नन्द प्रयाग के लिए गोचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी।सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम,तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »