सिटी हरिद्वार पुलिस ने खोए हुए 11 मोबाइल किए रिकवर
सिटी हरिद्वार पुलिस ने खोए हुए 11 मोबाइल किए रिकवर

हरिद्वार पुलिस की मेहनत और CIER पोर्टल का मिल रहा लाभ
स्वामियों के अत्यधिक दूर होने के कारण पार्सल से भेजे गए 04 मोबाइल
शेष 07 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए, जनता बोली धन्यवाद, हरिद्वार पुलिस
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ऑपरेशन रिकवरी के तहत चोरी/खोए हुये मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु गठित सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में
कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए 11 मोबाइल फोनो की रिकवरी की है, जिनकी कीमत लगभग दो लाख अस्सी हजार रुपये (280,000/- रुपये) है।
ये मोबाइल फोन उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, व अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं। बरामद में से 04 मोबाईल स्वामी अधिक दूर होने के कारण अपना फोन लेने हरिद्वार नहीं आ पा रहे थे। पुलिस द्वारा चारों (4) मोबाईल को कोरियर सर्विस के माध्यम मोबाईल स्वामियों के पते पर भेजा जबकी अन्य मोबाइल भौतिक रुप से उनके मालिकों के सुपुर्द किए गए।
अपने खोए हुये मोबाइल फोन सही सलामत हालत में वापस मिलने पर मोबाइल स्वामियों द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया।
*बरामद मोबाईल-*
Oppo- 4 मोबाईल फोन
Realmi-02 मोबाईल फोन
Redmi-03 मोबाईल फोन
Samsung-01 मोबाईल फोन
Poco-01 मोबाईल फोन
*कुल 11 मोबाईल फोन (कीमत लगभग दो लाख अस्सी रुपये)*