PM के दौरे के मद्देनजर खुला जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्टेट गेस्ट का नया गेट
PM के दौरे के मद्देनजर खुला जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्टेट गेस्ट का नया गेट

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण और राहत कार्यों की समीक्षा बैठक के चलते उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट (देहरादून) एयरपोर्ट स्थित स्टेट गेस्ट हाउस तक आवाजाही करने के लिए पहली बार नए गेट को खोला गया है। स्टेट गेस्ट हाउस के पास एक बड़ा पंडाल भी बनाया जा रहा है। इसी पंडाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपदा प्रभावितों और आपदा वीरों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेंगे।गेस्ट हाउस के लिए कुछ समय पहले बनाए गए नए गेट के पास पुलिस, अधिकारी और सुरक्षा जवानों ने अपनी तैयारियां पूरी की। एयरपोर्ट टोल बैरियर से पहले दाहिनी तरफ कोठारी मोहल्ले जाने वाले नए मार्ग को स्टेट गेस्ट हाउस तक बनाया गया है