एसटीएफ ने नकली दवाइयां सप्लाई करने वाले दंपति को किया गिरफ्तार
ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाइयां बाजार में बेचने वाले गिरोह के 12 सदस्य हो चुके हैं गिरफ्तार

ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाइयां बाजार में बेचने वाले गिरोह के 12 सदस्य हो चुके हैं गिरफ्तार
ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयों को पति-पत्नी एपी मेडिकोज पानीपत से उत्तराखण्ड सहित 06 अन्य राज्यों में करते थे सप्लाई।
देहरादून। ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाईयों की हुबहू नकल कर नकली दवाईयों को तैयार कर बाजार में विक्रय किये जाने की शिकायत मिलने पर उस गिरोह की पहचान कर नकली दवाईयों को बनाने व बाजार में विकय करने वाले गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है नकली दवाईयों के बाजार में विकय होने और उनके जीवन रक्षक औषधि के रूप में प्रयोग करने से आम जनमानस के स्वास्थय में दुष्प्रभाव होता है वहीं दूसरी और राजस्व की भी बड़े स्तर पर हानि होती है। जिसकी रोकथाम व धरपकड हेतु पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि इन नकली दवाईयों को बनाने वालों एंव बाजार में विक्रय करने वाले गैंग की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
ताजा मामले में एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ द्वारा दिनांक 01.06.2025 को प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के नकली रैपर व नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना सेलाकुई जनपद देहरादून में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए उच्चााधिकारियों द्वारा इस अभियोग की विवेचना भी एसटीएफ को स्थान्तरित की गयी।
एसटीएफ द्वारा इस अभियोग में पूर्व में 10 अभियुक्त संतोष कुमार, नवीन बसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता, पंकज शर्मा, विजय कुमार पाण्डेय, प्रदीप गौड, शिशिर सिंह, शैलेन्द्र सिंह व श्रीमती तेजेन्द्र कौर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें से 05 दवाई कम्पनी के मालिक व प्लॉट हेड भी शामिल है।
एसटीएफ टीम द्वारा ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाई बाजार में विकय करने वालों की तलाश कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करना एक चुनौती बन गया। इस अभियोग में गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार द्वारा वर्ष 2023 में अभियुक्त नवीन बंसल उर्फ अक्षय के साथ मिलकर नकली दवाईयों का काम शुरू किया गया था। अभियुक्त प्रदीप कुमार द्वारा अपनी पत्नी श्रुति डावर के नाम से एक फर्म सांई फार्मा खोली। अभियुक्त प्रदीप कुमार और अभियुक्त नवीन बंसल द्वारा ब्रांडेड दवाई कम्पनी के नकली आउटर बॉक्स देहरादून सेलाकुई में संतोष कुमार से बनवाते थे, और उसे V-Trans ट्रांसपोर्ट सेलाकुई, देहरादून के माध्यम से भिवाडी, राजस्थान मंगाते थे। दवाई पैक करने के लिए ब्रांडेड मेडिसन कम्पनी के प्रिन्टिङ एल्यूमिनियम फॉयल बद्दी हिमाचल प्रदेश के विजय कुमार पाण्डेय की फर्म SV Foil से बनवाते थे। अभियुक्त प्रदीप कुमार व नवीन बसंल आदि ब्रांडेड कम्पनी के नाम से बेचने के लिए दवाईयां देहरादून व हरिद्वार में स्थित फैक्ट्री से बनवाकर V-Trans ट्रांसपोर्ट सेलाकुई, देहरादून के माध्यम भिवाडी, राजस्थान मंगाते थे। और उक्त दवाईयों को अभियुक्त नवीन बंसल उर्फ अक्षय के आशियाना ग्रीन वाले फ्लैट में बिल्सटर मशीन की मदद से पैक करते थे। उक्त मशीन को अलग-अलग जगह पर लगाते थे। दवाईयों को एल्यूमिनियम फॉयल में पैक कर अभियुक्त पंकज शर्मा नोबल फार्मेसी पंचकुला की एम्बूलेंस वाहन की मदद से अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करते थे। पानीपत, हरियाणा में अभियुक्त प्रदीप कुमार का एक ए.पी. मेडिकोज नाम से मेडिकल स्टोर है, अभियुक्त प्रदीप कुमार द्वारा 02 साल देहरादून में स्थित वेलमेड हॉस्पिटल में पार्टनरशिप में केयर पॉइंट मेडिकल स्टोर चलाया था, उसमें भी अभियुक्त ने नकली दवाईयां सप्लाई की है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2021 में कोराना काल के दौरान पानीपत पुलिस ने अभियुक्त प्रदीप कुमार को नकली रेमडिसिविर इंजिक्शन बेचने के केस में जेल भेजा था। अभियुक्त प्रदीप कुमार की फर्जी फर्म सांई फार्मा के बैंक खाते में विगत 02 वर्ष में नकली दवाई की खरीद-फरोख्त का करीब 14 करोड रूपये का लेन-देन प्रकाश में आया है, और उत्तराखण्ड सहित 06 राज्यों में विभिन्न मेडिकल स्टोरों में नकली दवाईयां सप्लाई करने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस सम्बन्ध में गहनता से अन्य जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण 1- प्रदीप कुमार पुत्र हंसराज निवासी म०नं० 1241पी सेक्टर 13/17 पानीपत हरियाणा हाल निवासी फ्लैट नं0 102 टावर 6वी अपटाउन स्कैला सिटी जिरकपुर पंजाब।
2- श्रीमती श्रुति डावर पत्नी प्रदीप कुमार निवासी म०नं० 1241पी सैक्टर 13/17 पानीपत हरियाणा
हाल निवासी फ्लैट नं0 102 टावर 6वी अपटाउन स्कैला सिटी जिरकपुर पंजाब।
आपराधिक इतिहासः- अभियुक्त प्रदीप कुमार के विरूद्ध वर्ष 2021 में पानीपत हरियाणा में 01 अभियोग पंजीकृत है, अन्य राज्यों से जानकारी एकत्र की जा रही है।