DEHRADUNUTTARAKHAND

हरक सिंह रावत का BJP पर वार: 27 करोड़ चंदा विवाद से सियासत गरमाई

हरक सिंह रावत का BJP पर वार: 27 करोड़ चंदा विवाद से सियासत गरमाई

देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत लगातार अपने तल्ख बयानों से बीजेपी को असहज कर रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने खनन फंडिंग को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है. हरक रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सच बात है कि पार्टी फंड के लिए पैसा इकट्ठा किया गया. यह रकम 30 करोड़ नहीं, बल्कि 27 करोड़ रुपए है, लेकिन बीजेपी ने टेबल के नीचे से किसी पैसे का लेनदेन नहीं किया है. वहीं, अब हरक सिंह रावत ने बीजेपी को दान करने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाने की मांग की है.

त्रिवेंद्र रावत आखिर मान लिया कि 30 नहीं 27 करोड़ रुपए मिले: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत कहा कि आज उत्तराखंड की जनता यह जानना चाहती है कि बीजेपी को कौन-कौन से लोग दान कर रहे हैं? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घेरते हुए बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आखिरकार मान लिया कि 30 करोड़ रुपए नहीं, बीजेपी को 27 करोड़ रुपए मिले हैं.

इस चंदे के पीछे कौन-कौन से कारोबारी खड़े हैं? जनता जानना चाहती है सच: हरक सिंह रावत ने सवाल उठाते हुए कहा मुख्यमंत्री रहते हुए त्रिवेंद्र रावत ने 2 से 3 करोड़ रुपए फंड में जमा करने की बात की थी, लेकिन संभव है कि 2-3 करोड़ रुपए कम दिए गए हों, इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री ने 27 करोड़ की रकम स्वीकार की. हरक सिंह रावत के इस बयान ने प्रदेश की सियासत में गर्मी बढ़ा दी है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब जनता यह जानना चाहती है कि करोड़ों रुपए के इस चंदे का सच क्या है और इसके पीछे कौन-कौन से कारोबारी खड़े हैं. हालांकि, हरक रावत ने कहा कि बीजेपी ने पार्टी फंड जुटाने के लिए 25 करोड़ का लक्ष्य रखा था, लेकिन यह रकम बढ़कर 27 करोड़ रुपए हो गई. हरक सिंह ने कहा कि वो पिछले कई दिनों से इस बात को कह रहे हैं कि आज उनको किसी काम के लिए कोई भी पांच लाख रुपए देने को तैयार नहीं है.

खनन कारोबारियों ने धड़ाधड़ 10-10 लाख रुपए के चेक सौंपे: हरक रावत ने आगे कहा कि वे त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी 5-10 लाख उधार मांग रहे हैं, लेकिन जब वो मंत्री थे, तब बीजेपी का फंड जुटाने के लिए उनको हल्द्वानी, हरिद्वार और रामनगर के खनन कारोबारियों ने धड़ाधड़ 10-10 लाख रुपए के चेक सौंप दिए. कोटद्वार से भी उनको लोनिवि के अधिकारी ने दो ठेकेदारों से 5-5 लाख रुपए के चेक दिलाए.
बीजेपी को दान देने वालों की जानकारी पता समेत करें सार्वजनिक: उन्होंने कहा कि चंदे का पैसा यदि व्हाइट है तो फिर बीजेपी को दान देने वालों की पते समेत सूची सार्वजनिक करनी चाहिए. इस सूची को रामनगर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, कोटद्वार, देहरादून और ऋषिकेश के लोग देख सकेंगे और ये जान लेंगे कि यही वो दानदाता हैं, जिसने बीजेपी को चंदा दिया है. लोग इन दानदाताओं के पास जाकर संगठनों या स्वास्थ्य शिविरों के लिए आर्थिक रूप से दान ले सकते हैं.

बीजेपी इस धनराशि से आपदा पीड़ितों की करें सहायता: इसके अलावा हरक सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में धराली और थराली में आई आपदा से लोग जूझ रहे हैं. वहां सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया है. आपदा प्रभावितों के लिए केंद्र से जब तक मदद आएगी, तब तक देर हो जाएगी. बीजेपी 27 या फिर 30 करोड़ की इस धनराशि को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में जमा कराकर आपदा पीड़ितों की सहायता कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »