मसूरी में अपहरण की कोशिश: युवती के इनकार पर दबंगों ने की फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी में उस समय हड़कंप मच गया जब कैंपटी मे बीते रविवार को अचानक से गोलियां चलने लगी जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। वहीं ग्रामीणों का इस मामले पर कहना है कि दो वाहन में सवार अज्ञात युवको ने केम्प्टी गांव में घुसकर युवती के साथ अभद्रता की हालांकि गांव वालों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर खुलेआम पांच राउंड फायरिंग की लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से दो युवकों को पकड़ लिया गया जबकि अन्य साथी भागने में सफल रहे पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं पूरे मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के मसूरी के कैंपटी निवासी स्थानीय युवक अनुज थपलियाल ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड नंबर व हरियाणा नंबर के दो वाहन में सवार कुछ लोग कैंपटी गांव में घुसे और युवती के साथ बदतमीजी करने लगे।
इस दौरान ग्रामीणों ने युवकों का विरोध किया तो उन्होंने सीधा ग्रामीणों पर ही पिस्टल तान दी जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया लेकिन ग्रामीण पीछे नहीं हटे और उन्होंने तुरंत घटना का मोर्चा संभालते हुए दो बदमाशों को पकड़कर जमकर पीटा हालांकि बाकी युवक मौका पाकर फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर गांव पहुंची। भारी भीड़ और आक्रोश के बीच दोनों आरोपी युवकों को पुलिस ने भीड़ से रेस्क्यू किया और कड़ी सुरक्षा के साथ मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वही इस घटना में कैंपटी पुलिस के SI भी घायल हुए हैं जिनको उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।
पुलिस ने वारदात में प्रयोग दो वाहन टाटा नेक्सॉन एचआर 26 एफयू 1480 (हरियाणा) और हुंडई एक्सेंट यूके 07बीआर3995 (उत्तराखंड) को जब्त कर लिया है। जबकि सोवीर मल्ल पुत्र अडी मल्ल निवासी उत्तर प्रदेश और सुखचेन पुत्र बल जीत सिंह निवासी पंजाब को मसूरी अस्पताल लाया गया है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है । साथ ही 5 से 6 अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सैंजी गांव निवासी सुशील पुत्र सोबन सिंह रावत द्वारा कुछ दिन पहले पीड़िता से विवाह किया गया है लेकिन पीड़िता का सोबीर पुत्र अडीमल निवासी शरीफपुर थाना सिम्बावली हापुड उत्तर प्रदेश के साथ उसके घर वालों द्वारा शादी की बातचीत की गई थी लेकिन पीड़िता सुशील को पहले से जानती थी और इसी वजह से वह उसी से विवाह करनी चाहती थी जिसके चलते पीड़िता ने सोबीर से शादी करने से इनकार कर दिया था और सुशील ने इसी माह पीड़िता से अगस्त में विवाह कर लिया था जिसके कारण सोबीर ने नाराजगी जताते हुए अपने साथी सरदार सुखचैन सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी मुगलचक पंजाब के साथ सैंजी गांव पहुंच तमंचे के बल पर घर में जबरन घुसकर अकेला पाकर पीड़िता को तमंचे के बल पर डराकर जान से मारने की धमकी दी और गांव से बाहर ले जाने लगे तभी गांव वालों ने शोर मचाया व पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने तमंचे से फायर करना शुरू किया। युवती की अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सोबीर को ग्रामीणों द्वारा खूब पीटा गया जिससे वह घायल हो गया।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 109,138,333,351 (3) मे मामला पंजीकृत किया है।