CHAMOLI

धराली के बाद अब थराली में आपदा

चमोली जिले के थराली में कल देर रात बादल फटने से कहीं लोगों के हताहत होने की सूचना, कहीं मकान दब गए हैं लोग रात 12:00 बजे से सड़कों पर खड़े हैं ऐसा बताया जा रहा है कहीं लोगों के अभी भी फंसे होने की सूचना

थराली मे हुए नुकशान का विवरण –
1- थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है
2- सागवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सुचना है.
3- चेपड़ों बाजार मे कुछ दुकान मलबे के कारण छतिग्रस्त हुई है एवं 01 ब्यक्ति के लापता होने की सुचना है
4- थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है
5- थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है
6- sdrf गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हुई

आज तीनों विकासखंडों थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ के समस्त स्कूलों में भारी बारिश को देखते हुए अवकाश रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »