UTTARAKHAND

चलती कार बनी आग का गोला, चालक और महिला की साहसिक छलांग से टली बड़ी दुर्घटना

चलती कार बनी आग का गोला, चालक और महिला की साहसिक छलांग से टली बड़ी दुर्घटना

हरिद्वार जिले के पतंजलि योगपीठ के समीप सड़क पर दौड़ रही एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। कार चालक और कार में सवार महिला ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह बहादराबाद थाना क्षेत्र के पतंजलि योगपीठ के समीप क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने एक कार में अचानक से आग लग गई। बताया जा रहा है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला का क्षेत्र की एक कॉलोनी के मकान में पेंट का कार्य चल रहा था।

महिला कार में सवार होकर जैसे ही पतंजलि योगपीठ के समीप क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने पहुंची तो अचानक से उसमें से धुआं उठने लगा। और कार लॉक हो गई। जैसे-तैसे कर महिला और चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। और सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी।

सूचना के आधार पर फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद टीम ने आग की लपटों से घिरी कार को फायर यूनिट द्वारा हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इसी के साथ टीम द्वारा कार के पेट्रोल टैंक को फटने से भी बचा लिया। वहीं घटना मुख्य मार्ग पर घटी। ऐसे में टैंक आदि फटने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

कार्यवाहक थाना प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »