DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

मामूली विवाद में अपने साथी के सिर पर हथौडा मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून : मामूली विवाद में अपने साथी के सिर पर हथौडा मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनो दोस्तों के बीच आपस में हुआ था झगड़ा

झगड़े के दौरान अभियुक्त के लग गयी थी चोट, इलाज के लिये अपनी स्कूटी से अभियुक्त को अस्पताल ले जाते समय अभियुक्त द्वारा पीछे से स्कूटी चालक मित्र के सर पर हथौडा मारकर दिया घटना को अंजाम

पुलिस द्वारा अभियुक्त को किया गिरफ्तार

डालनवाला: आज थाना डालनवाला पर सूचना प्राप्त हुई कि परेड ग्राउण्ड के पास एक व्यक्ति द्वारा स्कूटी पर जाते समय स्कूटी चला रहे व्यक्ति के सर पर पीछे से हथौडे से वार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए घायल व्यक्ति को उपचार हेतु दून अस्पताल भिजवाया गया जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई राहुल साहु द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त शिबरन द्वारा बताया गया कि मृतक संतोष साहु तथा अभियुक्त दोनो आपस में दोस्त हैं। मृतक ठेली लगाने का कार्य करता था तथा अभियुक्त मिस्त्री का कार्य करता था।

घटना से पूर्व किसी बात को लेकर दून क्लब के पास अभियुक्त का मृतक से विवाद हो गया था तथा दोनो के बीच हाथापाई हो गयी। जिसमें मृतक के भाई द्वारा बीच-बचाव कर दोनो को अलग किया। बीच-बचाव के दौरान मृतक के भाई के कडे से अभियुक्त की चेहरे पर हल्की चोट आ गई। जिस पर मृतक उसे अपनी स्कूटी से उपचार हेतु अस्पताल ले जाने लगा। थोडी ही दूर जाने पर अभियुक्त द्वारा अपने पास रखे हथौडे से मृतक के सर पर जोरदार प्रहार किया गया। जिससे वो मृतक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

मृतक: संतोष साहु पुत्र पामेश्वर साहु हाल निवासी: ओल्ड डालनवाला, गुरूद्वारा रोड करनपुर

मूल ग्राम गिरी थाना पिचाक जिला हजारीबाग झारखण्ड

अभियुक्त: शिबरन साहनी, पुत्र स्व0 रतन साहनी निवासी: ग्रा0 रतौली थाना पानापुर ब्लाक छबरा बिहार।
हाल: इंदिरा कालोनी कोतवाली नगर।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »