DEHRADUNUTTARAKHAND

अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही, 25 लोगों के चालान कर किया 12500/- रू0 का जुर्माना

 

देहरादून : 03/07/2025

अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध की कार्यवाही

अस्थाई अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 25 लोगों के चालान कर किया 12500/- रू0 का जुर्माना।

32 से अधिक स्थानों से हटाये गये अवैध अतिक्रमण

कोतवाली ऋषिकेश

आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज 03-07-25 को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत नटराज से श्यामपुर फाटक के बीच पुलिस तथा नगर निगत की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से सडक किनारे दुकानो के बाहर सामान लगाने/ रेहडी ठेली लगाकर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इस दौरान पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 25 लोगों का चालान करते हुए 12500 रू0 का जुर्माना किया गया। अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान 32 से अधिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को भविष्य में इस प्रकार के व्यवहार की पुनरावृत्ति करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु चेतावनी दी गयी।

अभियान लगातार जारी है।

अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरण:-

1- पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या: 25
2- पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालान की धनराशि: 12500 रू0
3- 32 से अधिक स्थानो से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »