DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

देहरादून: आईएएस/सचिवालय सेवा अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी

देहरादूनः 02 जुलाई, 2025

-: स्थानान्तरण / तैनातीः-

तत्काल प्रभाव से तालिका में उल्लिखित भारतीय प्रशासनिक सेवा/सचिवालय सेवा के अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित उनकी वर्तमान तैनाती के पदभार / विभाग से अवमुक्त करते हुये कॉलम-4 में उल्लिखित पदभार / विभाग के सापेक्ष तैनात किया जाता है:-

2-संबंधित अधिकारी अपने अवमुक्ति के वर्तमान पदभार / विभाग से कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती के पदभार /विभाग में तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुये तद्विषयक आख्या/प्रमाणक कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध करायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »