Breaking News बॉबी पंवार का फेसबुक पोस्ट बना सियासी चर्चा का केंद्र
उत्तराखंड की राजनीति में हलचल उस वक्त और तेज़ हो गई जब सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक बॉबी पंवार ने अपने फेसबुक वॉल पर एक तीखा बयान जारी किया।

अनीता राजेंद्र जोशी, देहरादून, 1 जुलाई: उत्तराखंड की राजनीति में हलचल उस वक्त और तेज़ हो गई जब सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक बॉबी पंवार ने अपने फेसबुक वॉल पर एक तीखा बयान जारी किया। उन्होंने लिखा:
> “चेहरे के भाव बता रहे हैं कि खेल ज्यादा लम्बा नहीं है!
अभिषेक भट्ट के पिताजी महेंद्र भट्ट, जो तपोवन से लेकर राफ्टिंग तक तमाम जगहों पर प्रेम चंद अग्रवाल के बिजनेस पार्टनर साबित हुए, को दोबारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नामांकन की ये तस्वीर बता रही है कि अगले कुछ महीने में कुछ बड़ा होगा।
भट्ट जी, आपने उत्तराखंड में आंदोलनकारियों को जो माओवादी, सड़कछाप कहा, भूले नहीं हैं हम।
उत्तराखंड में राजनीति और धंधे के गठजोड़ को बेनकाब करते रहेंगे।”
बॉबी पंवार के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के संबंधों पर सीधा सवाल उठाते हुए आने वाले दिनों में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम की ओर इशारा किया है।
पंवार का आरोप है कि उत्तराखंड की राजनीति में व्यवसायिक हित और सत्ता का गठजोड़ लगातार लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। साथ ही उन्होंने आंदोलनकारियों को ‘माओवादी’ कहे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे जनता की याद में हमेशा ज़िंदा रहने वाली बात बताया।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी विधानसभा सत्र और संभावित संगठनात्मक फेरबदल के बीच यह बयान कई संकेत दे रहा है। अब देखना होगा कि भाजपा और संबंधित पक्ष इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।