DEHRADUNUTTARAKHAND

देहरादून ISBT के बाहर देर रात फायरिंग, नशे में धुत युवक ने चलाई गोली

देहरादून ISBT के बाहर देर रात फायरिंग, नशे में धुत युवक ने चलाई गोली

देहरादून ISBT पुलिस चौकी के सामने मारी गोली
रात 12:00 बजे के समय 4 से 5 युवक दारू के नशे में ISBT पुलिस चौकी के सामने फ्लाईओवर के नीचे लड़कियों को छेड़ रहे थे।

वहां पर खड़े दो ऑटो चालक उन लड़कों का विरोध किया तो उनमें से एक युवक आग बबूला हो गया और गाली देते हुए देशी कटा निकाल के पैरों मैं गोली चला दी नशे में निशाना चूकने से गोली रोड़ पे फायर हुई लेकिन गोली पथरीली रोड पे लगने से गोली का लेड उछल के दूर खड़े बुजुर्ग व्यक्ति के सर को चीरते हुए निकल गई।

गोली की आवाज सुन के पुलिस चौकी के बाहर खड़े बजरंग दल कार्यकर्ता अपराधियों के पीछे दौड़े। उनमें से तीन से चार लड़के भाग गए एक लड़का हाथ आ गया जिस ने गोली चलाई मोके पे उस की गुंडागर्दी निकाली फिर पुलिस को दे दिया गया।

जिस हथियार से गोली चलाई गई वह बरामद कर लिया गया है और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया मेडिकल के लिए
लड़का अपना नाम सुशील राठी बता रहा है निवासी उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर का है।
बाकी पुलिस जांच में स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »