DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : कोतवाली किच्छा और खटीमा क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का हुआ भंडाफोड़

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ा प्रहार

कोतवाली किच्छा और खटीमा क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का हुआ भंडाफोड़

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम की बदमाशों से हुई मुठभेड़ , पांच बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में किया भर्ती

शातिर बदमाशों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर व दो कारतूस ,नगदी , मोटर साइकिल टॉप गियर में ऊधमसिंहनगर पुलिस, लहरा रही कामयाबी की पताका

कोतवाली खटीमा व कोतवाली किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बदमाशों के दांत हुए खट्टे

मौका मुआयना करने पहले घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचे एसएसपी

बदमाशों की बदमाशी ठीक की जाएगी , भेजा जाएगा जेल — एसएसपी मणिकांत मिश्रा !

देहरादून:  25.4.25 व 26.4.25 की रात्रि में क्रमशः गुरूनानक पैट्रोल पम्प झनकट कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खटीमा, एम0ए0 फ्यूल पैट्रोल पम्प लालपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत किच्छा में मोटर साइकिलों पर सवार 06 व्यक्तियों द्वारा पैट्रोल पम्प के कर्मियों से तमन्चे के बल पर उनसे रूपये 27,000/ तथा रूपये 29,800/ को लूट कर फरार होने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली खटीमा पर मु0अ0सं0 133/25 धारा 310(2) बीएनएस तथा कोतवाली किच्छा पर मु0अ0सं0 131/25 धारा 310(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

कोतवाली खटीमा व कोतवाली किच्छा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोगों से सम्बन्धित 05 अभियुक्तों को लूटी गयी धनराशि क्रमशः 14000/, 20,000/ कुल 34000/ रूपये मय घटना में प्रयुक्त 02 अद्द तमंचों मय कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफतार किया गया। दौराने गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस पार्टी पर फायर किया गया तथा पुलिस द्वारा की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा को बाद पुलिस मुठभेड घायल अवस्था में सीएचसी नानकमत्ता उपचार हेतु भेजा गया। उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों के दो अन्य साथी की तलाश जारी है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 311,317(2),317(3), 3(5), 61(2),बी0एन0एस0 तथा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गयी।

साहिल पुत्र जगबीर निवासी फाजिलपुर पोस्ट ऑफिस फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 जिला सोनीपत उम्र 27 वर्ष ।

मोहित पुत्र श्री शिव नारायण सिंह निवासी गड़ी बोर थाना अरुण स्टेट जिला रोहतक उम्र 22 वर्ष ।

राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी सीतावली थाना मुहाना जिला सोनीपत उम्र 22 वर्ष

हरेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र हुकुमचंद निवासी फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 सोनीपत उम्र 32 वर्ष

सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू उर्म 22 वर्ष निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा

02 अद्द तमन्चे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
34000/- रूपये नगद
दो अद्द मोटर साइकिल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »