DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : विधायक बुटोला को फटकार तो उमेश से क्यों था विधानसभाध्यक्ष को दुलार- मोर्चा

विधायक बुटोला को फटकार तो उमेश से क्यों था विधानसभाध्यक्ष को दुलार- मोर्चा

विधानसभाध्यक्ष क्यों विफर पड़ी विधायक बुटोला पर !

क्यों कर रही ऐसे गैर जिम्मेदार/ निकम्मे मंत्री का बचाव !

विधायक उमेश को क्यों नहीं रोका गया था सदन में राजनीति करने से !

क्यों कर रहीं उत्तराखंड की जनता से खिलवाड़ !

विधानसभाध्यक्ष अपने कृत्य के लिए दें इस्तीफा |

विकासनगर : जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कल बजट सत्र के दौरान जिस समय विधायक लखपत बुटोला उत्तराखंड को कोसने वाले गालीबाज मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर प्रहार कर रहे थे, उसी समय विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बड़े आक्रोश में अपनी सीट से उठकर बुटोला को यह कहकर चुप करा दिया गया कि आप सदन में राजनीति कर रहे हैं, सदन को राजनीति का अखाड़ा मत बनाओ आदि कहकर एक सम्मानित सदस्य को जलील करने का काम किया गया, उसको उत्तराखंड की जनता कभी माफ नहीं करेगी |

खंडूरी यह भूल भूल रही हैं कि उन्होंने पिछले विधानसभा सत्र अगस्त 2024 के दौरान सदन में विधायक उमेश कुमार को गुप्ता बंधुओं द्वारा सरकार के तख्तापलट मामले में क्यों राजनीतिक करने से नहीं रोका ! क्यों सदन को राजनीति का अखाड़ा बनने दिया गया ! क्यों राजनीति करने के मामले में विधायक उमेश को बगैर पुष्ट दस्तावेजों के चुप नहीं कराया गया!क्यों उनसे तख्ता पलट मामले में प्रमाण/ दस्तावेज नहीं मांगे गए ! क्यों आज तक इस मामले में जांच नहीं कराई गई |

नेगी ने कहा कि जिस तरह से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड की जन भावनाओं/ सम्मान को तार- तार करने का काम किया,इसका विरोध कर बुटोला ने जबरदस्त काम किया, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर ऐसा कृत्य किया गया, जिसको कभी माफ नहीं किया जा सकता |  खंडूरी द्वारा एक तरह से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बचाव कर यह दर्शा दिया है कि उनका उत्तराखंड की जनता व उसके सम्मान से कोई वास्ता नहीं है |

सरकार न जाने क्यों ऐसे गैर जिम्मेदार एवं निकम्मे मंत्री को बर्दाश्त कर रही है | इनको भी बाहर का रास्ता दिखाया जाना जनहित में रहेगा | मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष के इस कृत्य एवं दोहरा मापदंड अपनाने के लिए इनसे इस्तीफे की मांग करता है | पत्रकार वार्ता में – दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा व संतोष शर्मा मौजूद थे |

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »