DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : मंत्री रेखा आर्या ने युवा पीढ़ी को दिलाई संविधान संवत् रहने की शपथ

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने युवा पीढ़ी को दिलाई संविधान संवत् रहने की शपथ

हमारा संविधान …. हमारा ग़ौरव – रेखा आर्या

देहरादून, 26 नवंबर 2024।

आज उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से संविधान दिवस के अन्तर्गत पद यात्रा की ।

संविधान दिवस के अवसर पर पद यात्रा देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से प्रारंभ होकर घंटा घर स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पार्क पहुँची जहाँ मंत्री रेखा आर्या ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इसके उपरांत मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम में पहुँचे देश की युवा पीढ़ी को संविधान की शपथ दिलायी और नागरिकों को संविधान संवत् रहकर देश और प्रदेश की प्रगति में योगदान की अपील की ।

पद यात्रा से पूर्व, मंत्री रेखा आर्या ने अपने सम्बोधन में कहा संविधान दिवस संपूर्ण भारत वर्ष के लिए गौरव का दिन है और एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को देते हुए संविधान रूपी ग्रंथ देने वाले बाबा साहब को समर्पित इस गौरव पूर्ण दिन को संविधान दिवस घोषित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने भाजपा की सरकार बन ने के उपरांत बाबा साहब को सम्मान देते हुए यह दिन उनको समर्पित किया ।

मंत्री रेखा आर्या ने बाबा साहब के जीवन के संघर्षों का ज़िक्र करते हुए कहा बाबा साहब के जन्म से देश को संविधान देने तक जिस अमानवीय व्यवहार को उन्होंने देखा बावजूद इसके उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और शिक्षा व ज्ञान को हथियार बनाकर संविधान रूपी ग्रंथ की रचना कर डाली ।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा बाबा साहब के जीवन से हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर सिखाना चाहिए कि मनुष्य अगर दृढ़ शक्ति और मेहनत से कार्य करे तो वे जीवन के संघर्षों पर जीत प्राप्त कर सकते हैं ।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा अगर भारत को आगे बढ़ाना है तो हम सभी को संविधान संवत् रहकर चलाना होगा तभी हमारा देश तरक़्क़ी और विकास के पाथ पर अग्रसर होगा और भारत वर्ष की अखंड भारत के तौर पर संप्रभुता बनी रहेगी ।

इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या के साथ खेल सचिव अमित सिन्हा,निदेशक युवा कल्याण प्रशांत आर्य और विभाग के आला अधिकारी, सामाजिक लोग और प्यारे बच्चे उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »