DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : श्रीनगर के पास बसेगा पहला नया शहर, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर, पढ़िए…

बड़ी ख़बर : श्रीनगर के पास बसेगा पहला नया शहर, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

उत्तराखंड : राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण, श्रीनगर के समीप बेलकेदार एवं बेलकंडी मार्ग के साथ लगे क्षेत्र में नवीन टाउनशिप विकसित करने, प्राधिकरण में स्वास्थ्य योजना को लागू करने के प्रस्ताव पेश किए गए।आवास मंत्री ने निर्देश दिए कि गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में नवीन टाउनशिप विकसित करने के लिए भूमि चिह्नित की जाए।

प्रदेश की पहली टाउनशिप श्रीनगर के पास बसाई जाएगी। शुक्रवार को हुई उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की बोर्ड बैठक में इसके प्रस्ताव पर मुहर लग गई। शुक्रवार को आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में उडा की 19वीं बोर्ड बैठक हुई।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पास किया गया। राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण, श्रीनगर के समीप बेलकेदार एवं बेलकंडी मार्ग के साथ लगे क्षेत्र में नवीन टाउनशिप विकसित करने, प्राधिकरण में स्वास्थ्य योजना को लागू करने के प्रस्ताव पेश किए गए।आवास मंत्री ने निर्देश दिए कि गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में नवीन टाउनशिप विकसित करने के लिए भूमि चिह्नित की जाए।

मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण विस्तृत रूप से किया जाए। उडा बोर्ड बैठक के बाद उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद की 14वीं बोर्ड बैठक मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में फसाड नीति 2019 को उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद में लागू करने, मिनी टाउनशिप के प्रस्ताव के लिए आवास आयुक्त को अधिकृत करने को स्वीकृति दी गई। सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी का आभार जताया। बैठक का संचालन संयुक्त मुख्य प्रशासक व अपर आवास आयुक्त पीसी दुम्का ने किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »