भगवान विश्वकर्मा जयंती देश के शिल्पकारों, उद्यमियों तथा कर्मकारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का पर्व है: त्रिवेन्द्र
भगवान विश्वकर्मा जयंती देश के शिल्पकारों, उद्यमियों तथा कर्मकारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का पर्व है: त्रिवेन्द्र
हरिद्वार। आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलोर विधानसभा पहुंचे कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका पगड़ी पहनकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है, आज के दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा को हिंदू धर्म में सर्वश्रेष्ठ वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है। वे देवताओं के लिए आश्रमों और शहरों का निर्माण करने के लिए जाने जाते हैं
इस अवसर पर डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता ने कहा कि इस दिन, भारत में विभिन्न उद्योगों और कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। लोग अपने औजारों और मशीनों की पूजा भी करते हैं और भगवान विश्वकर्मा से अपने काम में सफलता और सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने सभी हस्तशिल्पियों, दस्तकारों और कर्मशील लोगों को देवताओं के शिल्पकार और वास्तुकला के जनक भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर सबको शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें देश के शिल्पकारों, उद्यमियों तथा कर्मकारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर देता है। उन्होंने इस पुनीत अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी से माँ भारती के विकास, समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन विकास पाल ने किया कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में कार्यक्रम में भाग लेने वालों में ,जिला महामंत्री प्रवीण संधू , सुबोध राकेश,सांसद प्रतिनिधि बृजेश गुप्ता, योगी रोड,विक्रम गर्ग, पार्षद राकेश गर्ग ,विवेक चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, रोमा सैनी, नमन सचदेवा , अक्षय प्रताप, विभोर सेठी, गोविन्द, अभिषेक मित्तल, नवनीत कालरा, अभिनव प्रताप, गौरव गर्ग,आदित्य रोड, वीरेंद्र सैनी, दिनेश कौशिक, रश्मि चौधरी, आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।