ब्रह्मकुमारीज़ जैसी संस्था हर क्षेत्र में एक जन आंदोलन तैयार कर रही है : त्रिवेन्द्र
ब्रह्मकुमारीज़ जैसी संस्था हर क्षेत्र में एक जन आंदोलन तैयार कर रही है : त्रिवेन्द्र
ऋषिकेश। आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा ऋषिकेश सेंटर में स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज कार्यक्रम का आयोजित किया गया। राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारिणी बीके सुदेश दीदी और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राजयोगिनी सुदेश दीदी ने कहा कि आज हर व्यक्ति तन की तंदुरुस्ती और मन की शांति चाहता है, लेकिन अपनी बुद्धि हीनता के कारण पापाचार, भ्रष्टाचार और हिंसा में लिप्त है। वास्तव में हमें समझना पड़ेगा कि आत्मा वह शक्ति है जो शरीर के माध्यम से कार्य कराती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत रावत ने कहा कि वे कई बार इस संस्था के कार्यक्रमो में विभिन्न स्थानों पर उपस्थित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि चाहे नशामुक्ति के लिए अभियान हों, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास हों या फिर जल-जन अभियान जैसे मिशन हों, एक संस्था कैसे हर क्षेत्र में एक जन आंदोलन तैयार कर सकती है यह ब्रह्मकुमारीज़ ने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि संस्था के हेड ऑफिस माउंट आबू भी पांच दिवसीय शिविर में होकर आये है। सुख, शांति, सुरक्षा के लिए यह संस्था वर्षों से कार्य कर रही है। क्योंकि बिना स्वच्छता और सुरक्षा के स्वस्थ समाज की कल्पना संभव है। ज्ञान और योग में ब्रह्माकुमारी संस्था जो कार्य कर रही है। उसमे हम भी इसके सहभागी हैं।