UTTARAKHAND

डॉ. रावत के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल गोयल ने ANMTC खिर्सू का किया निरीक्षण

डॉ. रावत के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पारुल गोयल ने ए.एन.एम.टी.सी. खिर्सू का किया निरीक्षण

पौड़ी गढ़वाल, 12 जुलाई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पारुल गोयल ने ए.एन.एम.टी.सी. खिर्सू का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि 02 जुलाई 2024 को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य ए.एन.एम.टी.सी. खिर्सू को सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर वहां पर कार्य सम्पादित करने हेतु निर्देश दिये गये थे।

शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पारुल गोयल ने छात्र-छात्राओं को अध्ययन कक्ष, स्किल लैब की दीवारों पर पोस्टर व थर्माकोल इत्यादि से स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धी मॉडल तैयार कर दीवारों पर लगाने, ट्यूटर इंचार्ज को प्रशिक्षण केन्द्र से एक साथ तीन कार्मिकों को किसी भी स्थिति में अवकाश पर न भेजे जाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने ट्यूटर इंचार्ज को क्लास रूम में बनाये गये स्टोर रूम में रखे निष्प्रयोज्य सामान को खाली कर वहां पर कक्ष निर्माण, प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रावास में जाली लगाने व स्टाफ हेतु अलग से वॉश रुम बनाने हेतु निर्माण अनुभाग को बजट हेतु पत्र भेजने तथा प्रशिक्षण केन्द्र में बिजली व्यवस्था सुचारु नहीं होने पर बिजली लाइन ठीक करने व पानी इत्यादि की सप्लाई के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सीएचसी खिर्सू में डेंगू और चिकनगुनिया के लिए बनाये गये कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे।

इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी खिर्सू डॉ जीशान अली, ट्यूटर इंचार्ज शिवानी बड़थ्वाल, रुचि, शिप्रा गुसाईं सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »