मौसम अपडेट : बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चारधाम यात्रा में सतर्कता बरतने की सलाह
बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चारधाम यात्रा में सतर्कता बरतने की सलाह
उत्तराखंड ( देहरादून )
मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया
27 से 29 जून और 2 से 3 जुलाई को भारी बारिश की संभावना
चंपावत नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी से बहुत भारी बारिश
चंपावत नैनीताल में जारी किया गया है ऑरेंज अलर्ट
देहरादून पौड़ी बागेश्वर और उधम सिंह नगर में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट रहने की सूचना दी है
बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने पर सतर्कता बरतें
मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी कर विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून और दो व तीन जुलाई को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि आज चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान चारधाम यात्रा के मद्देनजर प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। उधर, बुधवार को राजधानी में 6.6 मिलीमीटर बारिश से उमस भरी गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिली।
मौसम विभाग ने 27 जून से 3 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून एवं दो और तीन जुलाई को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 30 जून और एक जुलाई को भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।