DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, 12 फैसलों पर लगी मोहर 

देहरादून : धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, 12 फैसलों पर लगी मोहर

कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले  :-

1- ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा का ढांचा 80 नए पद स्वीकृत विधुत सुरक्षा विभाग का मामला पहले 65 पद थे

2- उत्तराखंड एकीकृत महानगर विधेयक 2024 स्टेट में विभिन्न परिवहन व्यवस्था को ठीक करने को लेकर नया प्राधिकरण बनेगा जो ट्रेफिक को देखते हुए विकास कार्यों को स्वीकृति देगा

आवास विभाग मे नियुक्ति  में कार्मिक विभाग के ही नियम लागू होगे

3- वित्त सेवा के अधिकारियो की नियुक्ति के बाद भी अलग अलग प्रमोशन के दौरान भी ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी बाकी सवर्गों मेंभी ट्रेनिंग होती रहेगी

4- वित्त विभाग राज्य सरकार के कर्मचारियों को कॉरपोरेट बैंकिंग अकाउंट लागू करने का फैसला लिया गया हैं 13 बैंक के साथ बात हुई 4 बैंक तैयार हुए

5- एक्सीडेंट मुआवजा समेत तमाम अन्य सुविधाएं जिसमे बच्चों की शादी, बीमारी के मामले में मदद को लेकर भी ये व्यवस्था लागू होगी

6- पर्यटन नीति 2018 की केटेगरी जिमसे जिले रखें गए थे कैपिटल सब्सिडी का 90  प्रतिशत SGST रिम्बर्समेन्ट 10 साल में किया जाएगा

7- हनोल मंदिर मास्टर प्लान  बनाया जा रहा हैं की व्यवस्था जमीन हैं तो 10 लाख रूपए जमीन नहीं हैं तो सरकार अपनी जमीन में बसायेगी

8- सहकारिता की प्रबंध समिति में महिलाओ का 33 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी

9- देहरादून में खाद्य विश्लेषण साला के 13 पदों को मंजूरी इसके अलावा फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील के लिए 8 पद स्वीकृति

10- 6 व 7 अप्रैल 2024 को परिवार न्यायालय का क्षेत्रीय सम्मेलन हुआ था जिसमें एक करोड़ खर्च को मंजूरी

11- खाद्य विश्लेषण शाखा में 13 पद सृजन को मंजूरी

12- चिकित्सा विभाग में 8 पद आउटसोर्सिंग से भरने को मंजूरी

 

Related Articles

Back to top button
Translate »