UTTARAKHAND
उत्तरकाशी में निम के पास जंगल मे लगी आग पर एसडीआरएफ ने पाया काबू।
उत्तरकाशी में निम के पास जंगल मे लगी आग पर एसडीआरएफ ने पाया काबू।
आज निम ट्रेनिंग सेंटर, उत्तरकाशी के पास जंगल में आग लगने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर पोस्ट उजेली से अपर उप निरीक्षक बिजेंद्र कुड़ियाल के हमराह SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर वैकल्पिक साधनों से वनाग्नि पर काबू पाकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।
SDRF टीम:-
1. ASI विजेंद्र कुड़ियाल
2. CT बारु सिंह
3. CT धनराज
4. CT दिनेश चौहान