UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : सीएस राधा रतूड़ी ने टिहरी क्षेत्रांतर्गत तपोवन से कौड़ियाला तक संचालित राफ्टिंग व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

उत्तराखंड : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत तपोवन से कौड़ियाला तक संचालित राफ्टिंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने राफ्टर्स के लिए मार्केट बनाने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर बल देने की बात कही।

मुख्य सचिव ने राफ्टर्स के लिए मार्केट बनाने, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर बल देने, राफ्टिंग की ड्रोन फुटेज लेने और रिवर राफ्टिंग व क्याकिंग नियमावली का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक/चालान की कार्रवाई जिला प्रशासन के स्तर से किए जाने की बात कही।

मुख्य सचिव ने भद्रकाली में केदारनाथ/बदरीनाथ एवं गंगोत्री/यमुनोत्री धाम यात्री पंजीकरण जांच केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि चारधाम यात्रा के ट्राय जंक्शन पॉइंट भद्रकाली में यात्रियों के पंजीकरण की जांच कर ही वाहनों को आगे भेजा जा रहा है।

इस मौके पर डीएफओ जीवन डगाड़े, एडीएम के.के. मिश्रा, एएसपी टिहरी जे.आर. जोशी, एआरटीओ सतेंद्र राज, एसडीएम देवेंद्र नेगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »