UTTARAKHAND

बड़ी खबर : केदारनाथ धाम पहुंच कर एसपी रुद्रप्रयाग ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देश

केदारनाथ धाम पहुंच कर एसपी रुद्रप्रयाग ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, अधीनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

आज एसपी रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे केदारनाथ धाम में पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु पहुंची। उनके द्वारा पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर वहाँ पर नियुक्त पुलिस बल को निम्नानुसार निर्देश दिये गये-

मन्दिर दर्शन हेतु आ रहे श्रद्धालुओं हेतु बनी लाइन व्यवस्था का जायजा लिया व प्रत्येक प्वान्ट पर ड्यूटीरत पुलिस बल से संवाद स्थापित किया गया।

केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार कर, मन्दिर परिसर मे दर्शन हेतु कतारबद्ध करवाते हुए सुगम तरीके से मन्दिर दर्शन करवाये जायें।

मौसम में अचानक हो रहे परिवर्तन के कारण हो रही बारिश की सूचना तत्काल नीचे के पैदल पड़ावों को दी जाये, ताकि उनके स्तर से श्रद्धालुओं को इस सम्बन्ध में जागरुक किया जा सके।

पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन मुस्कान के तहत निरन्तर कार्य किये जायें, केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग में बिछड़ने वाले श्रद्धालुओं व परिजनों के सम्बन्ध में मन्दिर परिसर सहित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कर मिलवाया जाये व सभी खोया-पाया केन्द्रों को और सशक्त किया जाये।

सभी सुपर जोन, जोन व सेक्टर प्रभारियों के साथ-साथ एस0डी0आर0एफ0 व एन0डी0आर0एफ0 के मध्य निरन्तर उचित समन्वय बनाए रखा जाए।

यात्रा व्यवस्थाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उनके संज्ञान में लाते हुए उचित निस्तारण कराया जाये।

यहाँ तक पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा मदद मांगे जाने पर आवश्यक मदद की जाये।

स्थानीय स्तर धाम की पवित्रता व मर्यादा बनाये रखने की निरन्तर अपील की जाये, मन्दिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व सोशल मीडिया रील्स इत्यादि बनाने वालों तथा धाम सहित यात्रा मार्ग पर नशीले व तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वालों, हुड़दंग मचाने वालों पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाये।

Related Articles

Back to top button
Translate »