DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : दून पुलिस की मुस्तैदी की चलते टली बडी अनहोनी, समय रहते पाया आग पर काबू

दून पुलिस की मुस्तैदी की चलते टली बडी अनहोनी

प्रेमनगर क्षेत्र में पैट्रोल से भरे टैंकर में आग लगने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर पाया काबू

टैंकर में भरा था 14 हजार लीटर पैट्रोल, हो सकता था बडा हादसा

देहरादून : आज कन्ट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि केहरी गांव, लॉ कॉलेज के पास मुख्य हाईवे पर पैट्रोल से भरे एक टैंकर में आग लग गई है, सूचना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा फायर स्टेशन देहरादून, सेलाकुई तथा ओ0एन0जी0सी0 से दमकल के वाहन तथा NDRF की टीम मौके पर पहुँची तथा मुख्य हाईवे पर दोनो ओर से रूट डायवर्ट करते हुए घटनास्थल पर वाहनों का आवागमन बंद कराया गया। दमकल के वाहनों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टैंकर में लगी आग पर समय रहते काबू पाया गया।

घटना की सूचना पर उच्चाधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटना के कारणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उक्त पैट्रोल टैंकर में 14 हजार लीटर पैट्रोल भरा हुआ था। दमकल कर्मियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया, अन्यथा बडी अनहोनी घटित हो सकती थी। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »