DEHRADUNUTTARAKHAND
बड़ी ख़बर : शासन ने अब इन्हें बनाया खनन निदेशक, पढ़िए पूरी ख़बर…

देहरादून : उत्तराखंड शासन ने राजपाल लेघा को खनन विभाग का नया निदेशक बनाया,
कल शासन ने निदेशक के पद पर तैनात रहे एसएल पैट्रिक को गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था,
इसके बाद शासन ने उपनिदेशक राजपाल लेघा को निदेशक खनन की जिम्मेदारी दी है,
चार्ज संभालने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने की ओर काम किया जाएगा,
राज्य में कहि भी अवैध खनन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।