DEHRADUNUttarakhand
देहरादून : उपचार के दौरान सिपाही का आकस्मिक निधन
देहरादून : पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त आरक्षी 1563 नागरिक पुलिस गोपेंद्र पाल, जिनका स्वास्थय खराब होने के कारण 7-4-24 को उनके परिजनों द्वारा उन्हें उपचार हेतु महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया था, का आज उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत गोपेन्द्र पाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दुख की इस घडी में पुलिस परिवार के हर कदम पर परिजनों के सहयोग के लिए खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
मृतक गोपेंद्र पाल जी वर्ष 2006 में आरक्षी पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। दिवंगत गोपेंद्र पाल मूल रूप से कनखल हरिद्वार के निवासी थे तथा वर्तमान में पुलिस लाइन देहरादून में रह रहे थे।