DEHRADUNUTTARAKHAND

दून में दहशत फैलाने वाला गुलदार वन विभाग के कब्जे में, 40 लोगों की टीम 2 महीने से कर रही थी गस्त…

उत्तराखंड : दून में दहशत फैलाने वाला गुलदार 2 महीने बाद आया वन विभाग के कब्जे में, 40 लोगों की टीम 2 महीने से कर रही थी गस्त…

दो महीने तक दिन रात चली पेट्रोलिंग के बाद वन विभाग आखिरकार दो बच्चों के मौत के दोषी गुलदार को पकड़ने में कामयाब हो गया.

इस गुलदार ने 26 दिसंबर को देहरादून के सिंगली गांव और 25 फरवरी को देहरादून के ही किमाडी में दो बच्चों को मार डाला था..इस बीच गुलदार ने कैनाल रोड पर भी एक बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था..पिछले साल 26 दिसंबर से ही इस गुलदार की तलाश हो रही थी, इसके लिए 40 से अधिक वन कर्मी तैनात किए गए थे, तो ड्रोन, कैमरा ट्रैप की भी मदद ली जा रही थी..

आखिरकार गुलदार किमाड़ी के जंगल में लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया..करीब 6 साल के इस गुलदार के दो कैनाइन टूटे हुए थे..इसी के चलते गुलदार मैन ईटर हो गया था.

Related Articles

Back to top button
Translate »