DEHRADUNUttarakhand

उपनल कर्मियों क़ो झटका, इन विभागों से हटाये गए कर्मचारी

देहरादून : मुख्यालय (स्थापना-अनुभाग) के पत्रांक-65734 दिनॉक 29-02-2024 के द्वारा उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या-128844/2023/20 (130)/XXVII (8)/2003 दिनाँक 09-06-2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा राज्य कर विभागान्तर्गत कनिष्ठ सहायक के सीधी भर्ती के 135 रिक्त पदों के सापेक्ष कार्योजित कुल 135 उपनल डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स की कार्यावधि दिनांक 01.04.2023 से 29.02.2024 तक अथवा नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले घटित हो, के लिए अनुमति प्रदान की गयी है, के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु संभागीय कार्यालय को पत्र प्रेषित किया गया है।

 

उक्त संदर्भ में देहरादून सम्भाग, देहरादून के अन्तर्गत बाह्य स्त्रोत उपनल डाटा एन्ट्री आपरेटर्स की कार्यावधि शासन के पत्र दिनांक 09.06.2023 द्वारा प्रदत्त अनुमति आज दिनांक 29.02.2024 को समाप्त होने के कारण निम्नलिखित सूची में अंकित व्यक्तियों को आज दिनांक 29-02-2024 के अपराह्न से अर्थात दिनाँक 01-03-2024 से उपनल वापस किया जाता है।

Related Articles

Back to top button
Translate »