DEHRADUNUttarakhand

उत्तराखंड : यहां DM ने किए नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर, देखिए लिस्ट 

 देहरादून :  उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, राजस्व परिषद जात्तराखण्ड देहरादून के कार्यालय आदेश संख्या-6305/3-ना०त०अधि० /2023-24 दिनांक 31 जनवरी, 2024, संधित आदेश संख्या-630669 3-ना०त० अधि०/ 2023-24 दिनांक 31 जनवरी 2024 एवं सख्या-63060/3-ना००अवि०/2023-24 दिनांक 31 जनवरी, 2024 के द्वारा जनपद उत्तरकाशी में तदर्थ नायब तहसीलदार चन्द्रमोहन नगযাण, तहसील सुण्डा एवं रमेश चन्द्र चौहान, तहसील चिन्यालीसीठ को स्थानान्तरण सामान्य लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार / जनपद चमोली में किया गया है।

इनके स्थान पर जनपद तपमसिंह नगर से तदर्थ नायब तहसीलदार महेन्द्र सिंह विष्ट एवं जनपद टिहरी से रोनू, सैनी, प्रभारी तहसीलदार के द्वारा जनपद में योगदान किया गया है।

जनपद में स्थानामारित तदर्थ नायब तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदार: के द्वारा योगदान किये जाने के फलस्वरूप निम्नवत् स्थानानारण/तेनाती/कार्यमुक्त आदेश का पारित किया जाता है।

1- चन्द्र मोहन नगवाण तदर्थ नायब तहसीलदार, कुन्डा को स्थानान्तरित जनपाद चमोली में योगदान करने हेतु कार्यमुक्का किया जाता है।

2  रीनू सैनी, प्रभारी तहसीलदार को तहसील गुण्डा में तैनात किया जाता है।

3-  रमेश सिंह बौहान, तदर्थ नायब तहसीलदार, चिन्यालीसीड को स्थानान्तरित जनपद हरिद्वार में योगदान करने हेतु कार्यमुक्त किया जाता है।

4- महेन्द्र सिंह विष्ट, तदर्थ नायब तहसीलदार को तहसील चिन्यालीसौड में प्रभारी तहसीलदार के रूप में तैनात किया जाता है।

उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »