वेतन की कमी से डॉक्टरों की नौकरी पर स्वास्थ्य सचिव का बयान
देहरादून : राज्य के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल डॉक्टर के बिना वीरान होते चले जा रहे हैं जहां एक तरफ सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार तमाम योजनाए बना कर राज्यभर में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं चंद अधिकारियों के मिस मैनेजमेंट के चलते डॉक्टर दूसरे अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने मजबूर हैं।
उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों के लिए अच्छी खबर
ताजा मामला दून मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है जहां पर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा डॉक्टर शहर के अलग-अलग अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं। खुद स्वास्थ्य सचिव इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि वेतन की कमी के चलते डॉक्टर को इस प्रकार के कदम उठाने पड़े हैं।
बड़ी खबर : स्वास्थ्य मंत्री ने 192 नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को दिये नियुक्ति पत्र
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए डॉक्टर को पर्याप्त वेतन दिए जाने की व्यवस्था अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार यू कोड वी पे के जरिए भी डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का काम कर रही है, तो वही मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टर को रुकाना सरकार की प्राथमिकता है।