UTTARAKHAND

देहरादून : देहरादून: विभागों को नोटिस देकर प्रगति न करने पर जनवरी माह का वेतन रोकने की चेतावनी

  • देहरादून : विभागों को नोटिस दिए जाने, प्रगति न बढाने की दशा में माह जनवरी का वेतन रोके जाने की चेतावनी 

देहरादून :  मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में विकासनभवन सभागार में जिला योजना/राज्य सेक्टर/केन्द्रपोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में माह अपै्रल से माह अक्टूबर 2023 तक 91.92 प्रतिशत् प्रगति के साथ राज्य में प्रथम स्थान पर रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों की प्रशंसा करते हुए प्रथम स्थान पर बने रहने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

30 सूत्रीय कार्यक्रम में राज्य में 2 स्थान पर रहने पर प्रशसंा करते हुए प्रथम स्थान जाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने योजनाआंें शत् प्रतिशत् रहने वाले विभागों की प्रसंशा करते हुए अन्य विभागों को भी प्रगति को शत्प्रतिशत् बढाने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना अन्तर्गत शत्प्रतिशत् प्रगति वाले विभागों होम्योपैथिक, आयुर्वेद, शिक्षा, पर्यटन, बाल विकास, महिला कल्याण की प्रशसंा करते हुए अन्य विभागों को भी जनवरी तक शत्प्रतिशत प्रगति बढाने के निर्देश दिए।

साथ ही न्यून प्रगति वाले विभागों में वन एवं लोनिवि के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनवरी तक प्रगति न बढाने की दशा में वेतन रोकने की चेतावनी देते हुए वन एवं लोनिवि को उनकी ओर से नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए।

वहीं राज्य सैक्टर में शत्प्रतिशत् प्रगति पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास-प्रधानमंत्री आवास योजना, एलोपैथिक विभाग की प्रसंशा की तथा न्यून प्रगति पर वन, लघु उद्योग को नोटिस देने के निर्देश दिए।

माह दिसम्बर में जिला सैक्टर योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 9207.91 के सापेक्ष प्रगति 6763.54 (75.45 प्रतिशत्) रही, राज्य सैक्टर योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 52981.11 के सापेक्ष प्रगति 36505.22 (68.90 प्रतिशत्) रही। केन्द्रपोषित योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 45389.79 के सापेक्ष प्रगति 40403.03 (89.01 प्रतिशत्) रही। बाह्य सहायतित योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 2572.39 के सापेक्ष प्रगति प्रगति 1296.83 (50.41 प्रतिशत्) रही।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना/राज्य सेक्टर/केन्द्रपोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष न्यून प्रगति वाले विभागों को नोटिस दिए जाने तथा प्रगति न बढाने की दशा में माह जनवरी का वेतन रोके जाने की चेतावनी दी।

बैठक में उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पी.एस भण्डारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »