UTTARAKHAND
		
	
	
उत्तराखंड में आया भूकंप, 3.1 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप आया है. देर रात 02.02 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मैग्नीट्यूड रही. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र (Indian Center for Seismology) के अनुसार भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले 7 महीने में 13 बार भूकंप आ चुके हैं. देर रात आया भूकंप 7वें महीने में इस जिले में आया 13वां भूकंप रहा. हालांकि इन भूकंप में अभी तक किसी तरह के जन धन की हानि नहीं हुई है. इसके बावजूद बार-बार भूकंप आने से लोग डरे हुए हैं. भू वैज्ञानिक भी इसे बड़े भूकंप का ट्रेलर मान रहे हैं.
 
				


