EDUCATIONNATIONALUttarakhand

Big Update : ग्रुप C के 229 पदों पर आवेदन शुरु, जल्दी करें आवेदन

Dehradun : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए sssc.uk.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रुप सी के 229 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार sssc.uk.gov.in पर जाकर 23 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 27 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच कर सकेंगे। लिखित परीक्षा दिसंबर 2023 में होगी। रिक्तियों में सर्वाधिक पद 137 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के हैं।

रिक्तियां

समाज कल्याण विभाग में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 16 पद।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 05 पद।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अधीनस्थ अधिष्ठान में मुन्सरिम तथा रीडर 14 पद।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में कार्यालय सहायक तृतीय के 10 पद।
पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में कार्यालय सहायक तृतीय के 10 पद।
उत्तराखंड सूचना आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी- 03 पद।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय में फोरमैन 01 पद।
उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 137 पद।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के 33 पद।
परीक्षा तिथि की सूचना अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर SMS व ईमेल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

योग्यता

किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कंप्यूटर दक्षता, टाइपिंग से जुड़ी स्किल के लिए नोटिफिकेशन देखें।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के लिए योग्यता- ग्रेजुएशन व कंप्यूटर में सीसीसी लेवल का सर्टिफिकेट।
आयु सीमा: 18 वर्ष से 42 वर्ष

आवेदन शुल्क:-

जनरल व ओबीसी – 300 रुपये
एससी, एसटी, EWS, दिव्यांग 150 रुपये।
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI से किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
Translate »