टिहरी ज़िले के कीर्तिनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम नैथाना नई बस्ती में आतंक बना गुलदार शिकारी जॉय हुकिल की गोली हुआ शिकार
11 अक्तूबर की सुबह गाँव के नज़दीक घास काटने गयी महिला पर बाघ ( गुलदार ) ने हमला कर दिया और अपना निवाला बना लिया , इसके बाद पूरे इलाक़े में दहशत फैल गयी , ग्रामीणों में बड़ते आक्रोश को देखते हुए जंगलात विभाग ने आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया लेकिन बाघ पिंजड़े में नहीं फँसा फिर उसको ट्रैंक्वलाइज करने की कोशिश की गयी लेकिन नाकामयाबी मिली उसके बाद शिकारी जॉय हुकिल को ज़िम्मेदारी दी गयी इस आदमखोर से आमजनमानस को निजात दिलाने के लिए जिसे कड़ी मशक़्क़त बाद आज 15 अक्तूबर को ख़त्म करने में जॉय हुकिल कामयाब हुए , ये शिकारी जॉय हुकिल का 47वाँ शिकार था बताते चलें सरकार से बिना किसी आर्थिक सहायता मिले बिना शिकारी जॉय हुकिल अपनी जान पर खेलकर उत्तराखंड की जनमानस को इन मनुष्यभक्षी गुलदारों से बचा रहे हैं