DelhiUttarakhand

बड़ी ख़बर : मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देगी मोदी सरकार, फेस्टिवल सीजन में हो सकता है ऐलान

News Delhi : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। यह तोहफा शहरी मध्यम वर्ग के लिए है। इस वर्ग के लिए सरकार एक नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने वाली है।लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। यह तोहफा शहरी मध्यम वर्ग के लिए है।

इस वर्ग के लिए सरकार एक नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने वाली है। इस संबंध में सरकारी अधिकारियों और बैंकों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक होने वाली है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त पर लाल किले से नई हाउसिंग स्कीम के बारे में संकेत दिए थे।

हालांकि, उन्होंने इसके बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया थाक्या है प्लान, बीते दिनों न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया था कि सरकार हाउसिंग स्कीम के तहत लोन ब्याज पर राहत देने की योजना बना रही है। इसके लिए अगले 5 वर्षों में 600 अरब रुपये (7.2 अरब डॉलर) खर्च होंगे। योजना के तहत 9 लाख रुपये तक के लोन पर 3-6.5% के बीच वार्षिक ब्याज सब्सिडी की पेशकश की जा सकती है।

बताया जा रहा है कि योजना के दायरे में 20 साल के टेन्योर के लिए 50 लाख रुपये से कम के होम लोन आएंगे। ब्याज छूट लाभार्थियों के होम लोन अकाउंट में एडवांस के तौर पर जमा की जा सकती है। इस योजना को 5 वर्ष यानी साल 2028 तक के लिए लागू किए जाने का प्लान है।

हालांकि, आवास और शहरी विकास मंत्रालय, वित्त मंत्रालय ने इस पर अब तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।सरकार की नई योजना इसलिए भी अहम है क्योंकि इस साल के अंत में प्रमुख राज्यों में चुनाव होने वाले हैं।

इसके अलावा साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी है। चुनाव से पहले सरकार अलग-अलग स्कीम या राहत के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है। उज्जवला योजना पर सब्सिडी में 100 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी भी इसी का हिस्सा है।

बता दें कि अब उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 200 रुपये की बजाए 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के दायरे में 9 करोड़ से ज्यादा लोग आते हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »