विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन, हंगामा होने के आसार
Dehradun : आज विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन है सत्र के दूसरे दिन हंगामा होने के काफी आसार हैं। आज सत्ता पक्ष को सदन के अंदर और बाहर आपदा, अतिक्रमण, लोकायुक्त समेत कई अन्य मुद्दों पर विपक्ष के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ सकता है।
आज के एजेंडे के मुताबिक शाम 4 बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन के पटल पर 11 हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा का अनुपूरक बजट पेश करेंगे इसके अलावा आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण और अंब्रेला एक्ट जैसे कुल 12 विधेयक भी सदन के पटल पर आएंगे।
आज का दिन इसलिए भी खास हो जाता है कि क्योंकि आज प्रश्नकाल भी है ऐसे में विस सचिवालय को पक्ष–विपक्ष के विधायकों के 614 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं जिनका जवाब संबंधित मंत्रियों को देना लाज़मी होता है। प्रश्नकाल के दिन की कार्रवाई का पूरा दिन मंत्रियों के अच्छे होम वर्क पर डिपेंड करता है।
ज़ाहिर है तमाम विधायकों के सवालों के संतोषजनक जवाब आयेंगे तो सदन शांतिपूर्ण ढंग से चलेगा वरना हमेशा की तरह हुल्लड़ हंगामा होना तय है हालांकि पहले दिन निधन पर शोक के चलते प्रश्नकाल नहीं हो चल पाया है।