Uttarakhand
हादसा : पहाड़ से गिरे मलबे में दबे दो महिलाएं और चार महीने का बच्चा
चंबा में नई टिहरी रोड़ पर टैक्सी स्टैंड के पास दोपहर 1 बजे अचानक से भारी भूस्खलन होने से मलबे में टैक्सी स्टैंड में खड़ी कुछ गाडियां दब गई थी । जिनमें से एक वाहन में कुछ व्यक्तियों के दबने की सूचना भी प्राप्त हो रही है। इस हादसे में कंडी सौड़ निवासी सुमन खंडूड़ी की पत्नी पूनम खंडूरी, दीदी सरस्वती और चार महीने के बच्चा भी कार समेत मलबे में दब गए हैं ।
बताया जा रहा है कि सुमन खंडूरी अपनी ससुराल वीड गांव जा रहे थे। चम्बा में अपनी कार पार्किंग के पास खड़ी कर के समान लेने बाजार चले गए। इसी दौरान पहाड़ से चट्टानों का मलबा उनकी कार के ऊपर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे में कई वाहन दबने के लोगो के भी दबने की आशंका है। SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।