UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे आज भी बंद, जिस कारण जगह-जगह फंसे रहे यात्री

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे आज भी बंद, जिस कारण जगह-जगह फंसे रहे यात्री

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। हिंडोलाखाल के पास में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे आज दूसरे दिन भी बंद है। जिस कारण जगह-जगह लोग फंसे रहे।

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे आज भी बंद है। हिंडोलाखाल और कोटद्वार के पास बंद रहा। जिस कारण लोग जगह-जगह लोग फंसे रहे। जेसीबी और पोकलैंड से सिलवन में पहाड़ी से आए मलबे को लगातार से हटाया जा रहा है। लेकिन अब तक रास्ता खोला नहीं जा सका है।

वाहनों को किया गया डायवर्ट
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे ना खुलने के कारण छोटे वाहनों का संचालन आगराखाल-द्यूली-भोगपुर थानों मोटर मार्ग से किया जा रहा है। टिहरी से ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार जाने वाले बड़े वाहनों का संचालन धनोल्टी-मसूरी होते हुए भेजा रहा है।

शनिवार को दिन भर बंद रहा मार्ग
हाईवे बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर जहां शुक्रवार को दो घंटे ही ट्रैफिक चल पाया था। तो वहीं बीते दिन शनिवार को रास्ता पूरा दिन बंद रहा। रास्ते बंद होने से नई टिहरी में पेट्रोल की किल्लत बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »