DEHRADUNUttarakhandweather

उत्तराखंड : अगले 6 दिन होगी भारी बारिश! जिला प्रशासन अलर्ट! मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेंगे अधिकारी

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है वहीं राजधानी देहरादून में भी सुबह से ही बादलो की गड़गड़ाहट के साथ बारिश जारी है। उत्तराखंड में दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच गया है, जिससे कुमाऊं और गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में आज से बरसात शुरू हो गई है।

चुफाल ने चाय बागान की सीलिंग जमीन खरीद मामले में ADM को सौंपा जवाब

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 1 से 2 दिनों में पूरे प्रदेश भर में मानसून पूरी तरह पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 1 सप्ताह तक अच्छी खासी बरसात होगी।

मौसम विभाग ने 30 जून तक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और अलर्ट जारी किया है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

बड़ी ख़बर : खत्म हो गई डेडलाइन! अब केवल ये वाहन ही जा सकेंगे चारधाम

मौसम विज्ञान विभाग ने से 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। इस दौरान कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा।

उत्तराखंड : यहां बाईपास का काम रोकने गए लोगो और पुलिस के बीच तीखी नोकझोक

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव व ड्यूटी ऑफिसर विक्रम सिंह यादव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के साथ भारी बारिश हो सकती है। तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके लिए सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे। आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।

किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा की दृष्टि से जारी किए गए नंबर 0135-2710335 0135-2664314 0135-2664315

Related Articles

Back to top button
Translate »